Friday, April 29

"शायद"


शायद हम कहानियां लिखना सिखाते हैं, जीना नहीं ।
शायद हम खुलके कभी कह नहीं पाते कि गलतियां करना भी है अधिकार हमारा ।
शायद कहानियां ढूंढते हैं हम जिंदगी में, जीना नहीं । 
शायद मासूमियत घुट जाती है हमारी सोच सोच के यही,
जीना होता है अलग, कहानियों की तरह तो बिलकुल भी नहीं ।
शायद कहानियों में ही मोहब्बत होती है सिर्फ; जिंदगी में नहीं ।

शायद ये कुछेक पड़ावों की कहानियाँ सिर्फ यादें बन रह जाएँगी ।
शायद जिंदगी की ठीक-ठाक कहानी कभी न बन पायेगी ।
शायद आज बारिश होगी रिमझिम, धरती की प्यास बुझाने ।
शायद मेरी तिश्नगी रहेगी हमेशा मेरी गलतियां बताने ।

No comments:

Post a Comment

Tharoor in a pseudo intellectual role till 2019

Mr Tharoor is a learned person...represented India in the UN ...lost the race to be its secretary general not because he was less competen...