फकीरा क्या करेगा चेहरों का !
सफ़र में बिछड़ते-मिलते शहरों का !
रिश्तों के बंधन बड़े महंगे यहाँ,
फकीरा क्या करेगा रिश्तों का !
फकीरा तो है मशगूल फिजा में अहसासों की,
हवाओं सा बहता बेफिक्र ।
फकीरा संग जज्बातें हैं,
इबादत में बहती आँखें है ।
फकीरा तो बस सौदागर है रूहों का,
फकीरा क्या करेगा जिस्मों का !
"शशांक"
सफ़र में बिछड़ते-मिलते शहरों का !
रिश्तों के बंधन बड़े महंगे यहाँ,
फकीरा क्या करेगा रिश्तों का !
फकीरा तो है मशगूल फिजा में अहसासों की,
हवाओं सा बहता बेफिक्र ।
फकीरा संग जज्बातें हैं,
इबादत में बहती आँखें है ।
फकीरा तो बस सौदागर है रूहों का,
फकीरा क्या करेगा जिस्मों का !
"शशांक"