मेरे कदम शबाब-ऐ- दहलीज़ पे,
तेरे हुस्न की क़यामत से बहक जाते हैं ।
जोर चलता नहीं इन बेताब हसरतों पे,
तेरी शोख अदाओं पे जो ये फिसल जाते हैं।
तेरे हुस्न की क़यामत से बहक जाते हैं ।
जोर चलता नहीं इन बेताब हसरतों पे,
तेरी शोख अदाओं पे जो ये फिसल जाते हैं।
No comments:
Post a Comment