शिक्षा का होगा प्रसार, खुलेंगे विद्यालय नए बार-बार
स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव मिटायेंगे
हम नव वर्ष भारत का खुशहाल बनायेंगे ।।
महिलाओं को करेंगे जागरूक,
हरित क्रांति पुनः लायेंगे
गाँव-गाँव खुशहाल करेंगे, आपसी भाईचारा फैलायेंगे
हम नव वर्ष भारत का खुशहाल बनायेंगे।।
नेताओं को नैतिकता सिखलाएंगे,
अच्छे शासन के पाठ पढ़ाएंगे
भय, लोभ, तृष्णा सब त्याग करेंगे
हम नव वर्ष भारत का खुशहाल बनायेंगे ।।
होगी शांति चारो ओर,
न होगा कोई अनुचित जोर,
सामाजिक क्रांति लायेंगे, दीन-दुखिओं का दर्द मिटायेंगे
हम नव वर्ष भारत का उज्जवल बनायेंगे ।।
a little revolutionary tht hidden in prom
ReplyDelete